Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 09:35

लॉस एंजिलिस : हास्य कलाकार रसेल ब्रांड पर एक व्यक्ति ने 185 हजार डॉलर के मुआवजे के लिए मुकदमा ठोका है। इस व्यक्ति का आरोप है कि पिछले साल इस स्टार की कार ने उसे टक्कर मार दी थी।
टीएमजेड ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, विक्टर स्नीड ने इस ब्रिटिश हास्य कलाकार पर पिछले साल अक्तूबर में मुकदमा दायर किया था। उसने आरोप लगाया कि ‘फॉरगेटिंग साराह मार्शेल’ के इस स्टार ने जनवरी 2012 में अपनी रेंज रोवर कार से उसे टक्कर मार दी थी ।
अब उसने कानून का सहारा लेकर अपनी चोट के बारे में विस्तार से बताया है । उसने कहा है कि हादसे के बाद अपना इलाज कराने में 45 हजार डॉलर वह पहले ही खर्च कर चुका है । स्नीड ने इसके अलावा आगे के ऑपरेशनों के लिए 140 हजार डॉलर की भी मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 09:35