2012 में सनी लियोन ने सबसे ज्यादा मचाई धूम

2012 में सनी लियोन ने सबसे ज्यादा मचाई धूम

2012 में सनी लियोन ने सबसे ज्यादा मचाई धूम नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कहा है कि वर्ष 2012 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में पोर्न स्टार और ‘जिस्म 2’ के जरिये बालीवुड में कदम रखने वाली सन्नी लियोन पहले नंबर पर हैं।

गूगल द्वारा बुधवार देर रात जारी इस सूची में सन्नी लियोन के बाद ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहे जाने वाले बालीवुड के पहले सुपरस्टार दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना दूसरे और अपने विवादास्पद बयानों से सुखिर्यां बटोरने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे तीसरे नंबर पर हैं।

अपनी पहली ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में मादक अदाकारी से छा जाने वाली आलिया भट्ट चौथे, विवादास्पद धर्म गुरू निर्मल बाबा पांचवें, अमेरिका की वयस्कों की मशहूर पत्रिका प्लेब्वाय में नग्न तस्वीर खिंचाकर चर्चा में आई शर्लिन चोपड़ा छठें स्थान पर रहीं।

इसी तरह से दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा सातवें, हाल ही में ‘बेबो’ से शादी रचाने वाले पटौदी के नवाब अभिनेता सैफ अली खान आठवें, डायना पेंटी नौंवे तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलास राव देशमुख भारत में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले लोगों में 10वें स्थान पर रहे।

भारत में तीन सबसे ज्यादा सर्च की जानी वाली चीजों में बैंकों की नौकरी के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था आईबीपीएस पहले स्थान पर, गेट परीक्षा दूसरे और सन्नी लियोन तीसरे स्थान पर रहीं। गूगल ने कहा कि साल 2012 में फिल्मों की श्रेणी भारत में ‘एक था टाइगर’ फिल्म को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसके बाद ‘राउडी राठौर’ तथा तीसरे नंबर पर ‘जन्नत 2’ रही। गूगल के मुताबिक ‘एक था टाइगर’ फिल्म दुनियाभर में सबसे अधिक सर्च की गई फिल्मों में सातवें पायदान पर रही।

गूगल के मुताबिक पर्यटन के लिहाज भारत में सबसे अधिक सर्च की गई जगह केरल रहा। इसके बाद प्रेम का प्रतीक ताजमहल तथा तीसरे नंबर पर बाघा सीमा रही। इसी तरह से भारत में सबसे अधिक सर्च किये गये तीन शहरों में राजधानी दिल्ली पहले, बेंगलूर दूसरे तथा देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई तीसरे स्थान पर रही। गूगल ने कहा कि वर्ष 2012 में 146 भाषाओं में दुनियाभर में 1000 अरब सर्च किये गये जिसके आधार पर यह सूची जारी की गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 13:01

comments powered by Disqus