2013 में पॉपस्टार मैडोना हैं कमाई करने में नंबर-1

2013 में पॉपस्टार मैडोना हैं कमाई करने में नंबर-1

2013 में पॉपस्टार मैडोना हैं कमाई करने में नंबर-1 लॉस एंजिलिस: पॉपस्टार मैडोना ने ‘फोर्ब्स’ पत्रिका की 2013 में शीर्ष कमाई करने वाली शख्सियतों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

उनकी हालिया एलबम ‘एमडीएनए’ को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। ‘फोर्ब्स’ के मुताबिक, मैडोना का नाम सालाना सूची में सबसे शीर्ष पर रहा। जून 2012 से जून 2013 के दौरान अपने टूर से उन्हें 12.5 करोड़ डॉलर की कमायी हुई।

मैडोना के बाद दूसरे स्थान पर स्टीवन स्पीलबर्ग का नाम है। इस मशहूर निर्देशक को इसी अवधि में 10 करोड़ डॉलर की आमदनी हुयी। तीसरे स्थान पर 9.5 करोड़ डॉलर की आमदनी के साथ संयुक्त तौर पर ‘50 शेड्स ऑफ ग्रे’ की लेखिका ईएल जेम्स, होवर्ड स्टर्न और मीडिया क्षेत्र के दिग्गज सिमोन कोवेल का नाम है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 13:07

comments powered by Disqus