3 गाने समेत 'डैम 999' ऑस्कर की दौड़ में - Zee News हिंदी

3 गाने समेत 'डैम 999' ऑस्कर की दौड़ में




कोच्चि : तमिलनाडु में प्रतिबंधित विवादित भारतीय फिल्म 'डैम 999' और उसके तीन गीत 84वें ऑस्कर पुरस्कारों में नामांकन पाने की दौड़ में शामिल हैं। 'डैम 999' को उन चयनित 265 फिल्मों में शामिल किया गया है, जिनका चयन सर्वश्रेष्ठ फिल्म वर्ग में नामांकन के लिए हुआ है। इसके अलावा इसके तीन गीत उन 39 गीतों में शामिल हैं जो मूल गीत की श्रेणी में नामांकन के लिए दौड़ में हैं।

 

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस सूची की घोषणा की है। 'डैम 999' के तीन गीत 'डक्कानागा डुगु', 'डैम 999 थीम सांग' व 'मुझे छोड़ के' इस श्रेणी में अंतिम नामांकनों की सूची में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा में हैं। फिल्म के निर्देशक सोहन रॉय, जो कि पेशे से एक मरीन इंजीनियर हैं इस खबर से बेहद खुश हैं।

 

रॉय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, यह 'डैम 999' के लिए महान उपलब्धि है। मेरे इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सही पहचान मिली है। यह इसकी हकदार है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्में 'रियो' व 'द मपेट्स' फिल्मों के भी तीन-तीन गीत नामांकनों की दौड़ में हैं। एक करोड़ डॉलर की लगात से बनी इस फिल्म में एक ऐसे बांध की कहानी है, जिसमें दरार पड़ गई है। इस बांध के माध्यम से फिल्म के मुख्य नौ चरित्रों की भावनाओं को दिखाया गया है।

 

'डैम 999' नवम्बर के अंतिम सप्ताह में तमिलनाडु को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में रिलीज हुई थी। तमिलनाडु ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उसका मानना था कि केरल निवासी निर्देशक ने इस फिल्म का निर्माण मुल्लापेरियार बांध को लेकर जारी विवाद को दर्शाने के लिए किया है। 115 वर्ष पुराने इस बांध में दरार पड़ने लगी है।

 

एकेडमी की ओर से सदस्यों की वोटिंग के लिए पांच जनवरी, 2012 को फिल्म और नामांकन के लिए चुने गए गीतों के दृश्य दिखाए जाएंगे। इस गीतों के प्रदर्शन के बाद एकेडमी के सदस्य वोटिंग के एक औसत प्वाइंट सिस्टम से नामांकन निर्धारित करेंगे। ऑस्कर नियमों के मुताबिक एक फिल्म से अधिकतम दो गीत नामांकित किए जा सकते हैं। 84वें ऑस्कर पुरस्कारों के अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी, 2012 को सैम्युएल गोल्डविन थियेटर में की जाएगी।  (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 20:26

comments powered by Disqus