30 दिन जेल में काटेंगी लोहान - Zee News हिंदी

30 दिन जेल में काटेंगी लोहान

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार लिंडसे लोहान की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रोबेशन के नियमों को तोड़ने की स्वीकारोक्ति के बाद उन्हें 30 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई है।

 

सूत्रों के मुताबिक लोहान लंबी सजा से बच गई। लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज स्टीफेनी सॉटनर ने लोहान को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने फिर से नियम को तोड़ा तो उन्हें जेल जाना होगा।

 

जेल की लोहान की पांचवी सजा 9 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक या दो दिन जेल में रखकर छोड़ दिया जाएगा क्योंकि वह एक अहिंसक दोषी हैं और जेल भी पूरी तरह भरे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 08:45

comments powered by Disqus