31 दिसंबर की शाम दिल्ली में अपना जलवा दिखाएंगी सनी लियोन--Sunny Leone to scorch the stage on New Year’s Eve!

31 दिसंबर की शाम दिल्ली में अपना जलवा दिखाएंगी सनी लियोन

31 दिसंबर की शाम दिल्ली में अपना जलवा दिखाएंगी सनी लियोननई दिल्ली: इंडो-कनाडियन पॉर्न स्टार सनी लियोन देश की राजधानी दिल्ली में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भारत में पहली बार स्टेज शो में अपना जलवा दिखाएंगी।

एक बयान के अनुसार, 31 साल की मशहूर पॉर्न स्टार सनी लियोन नई दिल्ली के बाराखंभा रोड पर स्थित होटल ललित में 31 दिसंबर को स्टेज शो करेंगी। सनी ने जिस्म-2 से बॉलीवुड में इंट्री की है।

इस कार्यक्रम की आयोजक और स्टाइलिस (फैशन) स्टूडियो की मालकिन शिल्पी गुप्ता ने कहा, सनी लियोन का भारत में यह पहला लाइव डांस परफॉरमेंस होगा। हमें उम्मीद करते हैं कि यह न्यू इयर इव कार्यक्रम भारत का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन साबित होगा।

इसके अलावे इस कार्यक्रम में भारत की पहली महिला डीजे और कुछ मशहूर अंतराष्ट्रीय डांसर हिस्सा लेंगे।

सनी लियोन बॉलीवुड में जिस्म-2 के बाद एकता कपूर की रागिणी एमएमएस की सिक्वल फिल्म रागिणी एमएमएस-2 में नजर आएंगी।

First Published: Monday, December 24, 2012, 20:06

comments powered by Disqus