33 लाख पाउंड में बिकने को तैयार टॉम हैंक्स का घर

33 लाख पाउंड में बिकने को तैयार टॉम हैंक्स का घर

लंदन : ऑस्कर विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स लॉस एंजिलिस में स्थित अपने स्पैनिश स्टाइल से सुसज्जित विला को बेचने को तैयार हैं। टॉम हैंक्स ने इसकी कीमत 33 लाख पाउंड रखी है।

‘सेविंग प्राइवेट रेयान’ से चर्चित 56 वर्षीय अभिनेता अपने इस आलीशान घर के लिए नए खरीददार की खोज में जुट गए हैं। फिल्म ‘बिग’ के लिए ऑस्कर में नामांकन के तुरंत बाद ही हैंक्स ने इस आलीशान बंगले को अपनी पत्नी विल्सन के साथ वर्ष 1998 में खरीदा था। अभिनेता ने इस ऐशो आराम से भरे घर में ज्यादा समय भी नहीं बिताया है।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, यह जोड़ा अब अन्य संपत्तियों में रूचि ले रहा है। उन्होंने 165 लाख पाउंड में एक घर भी खरीदी है, फिलहाल वे इसी घर में रह रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 13:59

comments powered by Disqus