36 साल के हुए अभिषेक बच्चन - Zee News हिंदी

36 साल के हुए अभिषेक बच्चन

मुंबई : अभिनेता अभिषेक बच्चन रविवार को 36 साल के हो गए और उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड में उनके साथियों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। बताया जाता है कि अभिषेक अपना जन्मदिन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बिटिया के साथ मनाएंगे जिसे प्यार से ‘बेटी बी’ कहा जाता है।

 

जूनियर बी को बधाई देते हुए ट्विटर पर संगीतकार और गायक विशाल डडलानी ने लिखा है -आज अभिषेक का जन्मदिन है। यह साल आपके लिए बहुत अच्छा गुजरे और आपको हर वह खुशी मिले जिसकी आपने कल्पना की है। ढेर सारा प्यार।’ अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट किया है -हैप्पी बर्थडे जूनियर बच्चन । मैं जहां तक जानती हूं कि आप बेहद शांत और अच्छे इंसान हैं।

 

नील नितिन मुकेश ने जूनियर बी को कुछ इस तरह बधाई दी है- जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे बड़े भाई। और ढेर सारा प्यार भी। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा है - बिप्पी की ओर से जन्मदिन पर बहुत सारी शुभकामनाएं और प्यार। अभिनेता राणा दग्गुबाती ने लिखा है ‘हमेशा शांत रहने वाले साथी कलाकार को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। आपका यह साल बेहद अच्छा रहे।’

 

संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने लिखा है ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं भैया। ईश्वर तुम्हें आशीर्वाद और खुशियां दे।’ निर्देशक रोहन सिप्पी ने जूनियर बी को बधाई इस तरह दी है ‘आपके सभी जन्मदिन पर बहुत सी बधाइयां .. और आज भी।’ दोस्ताना के निर्देशक तरूण मनसुखानी ने अभिषेक को बधाई दी है ‘जन्मदिन आपको बहुत बहुत मुबारक हो। मेरे जिगरी बहुत-बहुत बधाई।’

 

अभिषेक को इसी सप्ताह ‘दिल्ली सतत विकास सम्मेलन’ में ‘जानीमानी हस्ती द्वारा जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने में उल्लेखनीय योगदान’ के लिए ‘ग्रीन ग्लोब अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। इस साल जूनियर बी की पहली रिलीज अब्बास मस्तान की ‘प्लेयर्स’ थी। बड़े सितारों की मौजूदगी और शानदार प्रचार के बावजूद फिल्म कोई प्रभाव नहीं छोड़ सकी। उनकी आने वाली फिल्म ‘बोल बच्चन’ में वह रोहित शेट्टी के निर्देशन में कॉमेडी करते नजर आएंगे। फिल्म के अन्य कलाकार अजय देवगन, आसिन, प्राची देसाई हैं।

 

फिल्म जुलाई में रिलीज होने की संभावना है। कहा जाता है कि यह फिल्म 1979 में बनी हास्य फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रेरित है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 14:47

comments powered by Disqus