36 साल बाद हिप्पी बनकर थिरकेंगे ऋषि कपूर

36 साल बाद हिप्पी बनकर थिरकेंगे ऋषि कपूर

36 साल बाद हिप्पी बनकर थिरकेंगे ऋषि कपूरनई दिल्ली : फिल्म `चश्मेबद्दूर` में हिप्पी बने प्रसिद्ध बॉलीवुड सितारे ऋषि कपूर अपनी नई फिल्म में अभिनेता अली जाफर के साथ नृत्य करते नजर आएंगे। 36 साल बाद वह किसी फिल्म में नृत्य करेंगे। फिल्म के लिए 60 वर्षीय ऋषि ने हर्ले डेविडसन बाइक पर भी शूटिंग की है और वह `अर्ली मार्निंग` गाने पर नृत्य करेंगे। उन्हें आखिरी बार 36 साल पहले 1977 की फिल्म `हम किसी से कम नहीं` के `मिल गया हमको साथी` गाने पर नृत्य करते देखा गया था।

एक सूत्र ने कहा, "ऋषि ने बेहतरीन नृत्य किया है, जो कि `हम किसी से कम नही`, `मिल गया हम को साथी मिल गया` के दिनों की याद दिलाएगा, जब ऋषि ऑफ व्हाइट पोशोकों में दिल से नृत्य करते देखे जाते थे।"

यह 1981 फिल्म `चश्मेबद्दूर` का नया संस्करण है जिसमें सिद्धार्थ, दिव्येंदु शर्मा और दक्षिण की अभिनेत्री तापसी पन्नु हैं। डेविड धवन निर्देशित फिल्म का निर्माण वायाकाम 18 मोशन पिक्चर के बैनर तले किया गया है। यह पांच अप्रैल को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 23:28

comments powered by Disqus