4 नवंबर को प्रदर्शित होगी `क्रिश 3`

4 नवंबर को प्रदर्शित होगी `क्रिश 3`

4 नवंबर को प्रदर्शित होगी `क्रिश 3`मुम्बई: बहुचर्चित फिल्म `क्रिश 3` के प्रदर्शन की तारीख तय हो गई है। फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा कि फिल्म का प्रदर्शन इस साल दीवाली के त्यौहार के ठीक एक दिन बार चार नवंबर को किया जाएगा। रोशन ने इस बात की भी पुष्टि की, कि `क्रिश 3` की आधिकारिक विशेष झलकी फिल्मकार रोहित शेट्टी की फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` के प्रदर्शन के साथ जारी की जाएगी। रोशन ने कहा कि हमारी फिल्म की विशेष झलकी आठ अगस्त को जारी की जाएगी।

फिल्मकार राकेश रोशन और अभिनेता ऋतिक रोशन काफी समय से `क्रिश 3` को दीवाली पर प्रदर्शित करने को लेकर उधेड़बुन में थे। पहले फिल्म के प्रदर्शन की तारीख तीन नवंबर तय की गई थी, बाद में दीवाली के त्यौहार को देखते हुए प्रदर्शन की तारीख चार नवंबर कर दी गई।

एक सूत्र के अनुसार कि फिल्म का प्रदर्शन दीवाली के दिन तीन नवंबर को किया जाना था, लेकिन फिल्म वितरकों और प्रदर्शकों को लगा कि दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए लोग घरों में ही रहना चाहेंगे। इसलिए प्रदर्शन की तारीख एक दिन बढ़ाकर चार नवंबर कर दी गई। यह फिल्म के लिए ज्यादा उचित होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 21:17

comments powered by Disqus