Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 07:57
मुंबई : फिल्म अभिनेता शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन2 : द किंग इज बैक’ 41 देशों में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 1978 में अमिताभ बच्चन अभिनीत हिन्दी फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक ‘डॉन: द चेज बिगिंस अगेन’ (2006) बनाया था।
फरहान ने ट्वीटर पर लिखा है कि ‘पूरे विश्व के 41 देशों में ‘डॉन2’ को एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। वाह! अब अंदाजा लगाइए कि कितने देश उसे पकड़ पाएंगे।’ ‘डॉन2’ को ब्रिटेन में दो दिन पहले ही प्रदर्शित कर दिया गया है। भारत और विश्व के अन्य देशों में यह फिल्म 23 दिसंबर को प्रदर्शित की जाएगी।
फरहान ने लिखा है कि यह देख कर काफी अच्छा लग रहा है कि हिन्दी सिनेमा में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। आप लोगों को धन्यवाद। यह फिल्म 23 दिसंबर को 2 डी और 3 डी दोनों फॉरमेट में रिलीज होगी और दर्शक इसे तमिल और तेलगू में भी देख सकेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 13:27