46 के हुए बादशाह खान - Zee News हिंदी

46 के हुए बादशाह खान




 मुंबई : हिंदी फिल्मों के नए सुरपहीरो यानी शाहरुख खान बुद्धवार को 46 साल के हो गए। रा.वन फिल्म से सुपरहीरो बनने का सपना पूरा करने वाले शाहरुख का कहना है कि अपने जन्मदिन के दिन वह कई घंटों की अच्छी नींद लेना चाहते हैं।

 

हर साल की भांति इस साल भी उनके प्रशंसक बांद्रा स्थित उनके निवास स्थान पर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहे और इस दृश्य ने शाहरुख को भावविभोर कर दिया। ट्विटर पर शाहरुख ने लिखा,  जब मैं घर पहुंचा तो काफी लोग बाहर मेरा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मैं भावविभोर हो गया। मेरी आंखों में आंसू आ गए। अब मैं सोने जा रहा हूं, यह जन्मदिन मैं कई घंटों की अच्छी नींद लेकर मनाउंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

 

शाहरुख ने कहा, जब मैं बच्चा था तो अपनी गर्दन पर एक तौलिया लपेटता था। नीचे अपनी बहन के टाइट्स, उसके ऊपर अपनी तैराकी वाली लाल ट्रंक पहनकर और आंखों पर मास्क लगाकर मैं उड़ना चाहता था। कॉमिक्स के सुपरहीरो से मुझे प्यार था और मैं ‘तीसरी आंख’ और ‘पारस मणि’ जैसी फिल्में पसंद करता था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 16:55

comments powered by Disqus