Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 10:53
मुम्बई: सुपर स्टार अभिनेता और निर्माता आमिर खान बुधवार को 47 साल के हो गए।
हर बीतते साल के साथ आमिर पहले से अधिक जवान दिखाई दे रहे हैं। वह कहते हैं कि यह उनके माता-पिता की जींस का असर है। आमिर ने कहा, इसमें कोई राज नहीं है। यह मेरे अब्बाजान और अम्मीजान की जीन का असर है। हम जो कुछ हैं, उसमें माता-पिता की कृपा है।
आमिर ने अपने जन्मदिन का जश्न अपने ही घर पर पत्रकारों से साथ मनाया।
आमिर ने पाली हिल निवास के बाहर पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा, मैं आप सबका आभारी हूं कि आप मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने यहां पहुंचे। मेरा दिन आपकी मौजूदगी में और आपकी शुभकामनाओं से शुरू होता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 20:44