Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 16:09

नई दिल्ली: दहेज कानून के दुरूपयोग के मुद्दे पर फिल्म बनाने वाले पूर्व टीवी प्रस्तोता सुहैब इलियासी ने कहा है कि ‘498ए: द वेडिंग गिफ्ट’ फिल्म उनके वास्तविक जीवन पर आधारित नहीं है।
इलियासी (47 वर्ष) की पत्नी के आत्महत्या कर लेने के बाद उन पर कई वर्ष पहले इसी धारा के तहत मुकदमा चलाया गया था। उन्होंने कहा,‘मैं 498ए का पीड़ित हूं, इसलिए मैं उस पीड़ा को अनुभव कर सकता हूं। मैं महसूस करता हूं कि किस तरह से मेरे मामले में कानून का दुरूपयोग किया गया। मेरे ससुराल पक्ष के लोगों के लिए मेरे खिलाफ मामला बनाना कितना आसान था ताकि वे मेरी पुत्री को मुझसे ले सकें।’
इलियासी ने कहा, ‘मैंने यह कहानी लिखी क्योंकि यह मेरे दिल से निकल रही थी। लेकिन यह मेरी पूरी कहानी नहीं है। यह फिल्म खुद को निर्दोष साबित करने के लिए नहीं है।’
90 के दशक में ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ कार्यक्रम पेश करने वाले इलियासी उस दौरान काफी लोकप्रिय थे। लेकिन उनके जीवन में तब काफी बदलाव आ गया जब उनकी पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और उनपर दहेज से जुडी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इलियासी का दावा है कि ‘498ए: द वेडिंग गिफ्ट’ उनके मित्र की कहानी है जो इस कानून के दुरुपयोग का शिकार हुआ।
इलियासी ने कहा, ‘मैं इस फिल्म पर पिछले तीन वर्षों से शोध कर रहा हूं। मेरे एक मित्र का विवाह सोशल नेटवर्किंग के जरिये हुआ था। उसे बाद में पता चला कि इस महिला का पहले भी तीन अन्य लोगों से विवाह हुआ था। उसका वैवाहिक संबंध खटास में बदल गया जब उस महिला ने पैसा ऐठना शुरू किया। बाद में उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।’
इस फिल्म से गजल गायक गुलाम अली खान अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। फिल्म में फरीदा जलाल, आलोक नाथ और रीमा लागू भी हैं।
उन्होंने कहा, ‘फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है लेकिन मुझे विश्वास है कि इस फिल्म में लोगों को प्रभावित करने की क्षमता है। मैंने इस फिल्म में फिल्म उद्योग के कुछ शानदार कलाकारों को लिया है जो गुलाम अली साहब के साथ काम करेंगे। वह पहली बार अभिनय कर रहे हैं।’ फिल्म के प्रदर्शन की तारीख अभी तय नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 16:09