Last Updated: Friday, August 31, 2012, 18:57

मोतिहारी: बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड क्षेत्र के भोजपुरी भाषी लोगों को पांच सितंबर से एक नया भोजपुरी चैनल ‘अंजन’ का लुत्फ उठा सकेंगे।
चैनल के ‘कंटेंट हेड’ रजनीश सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि ‘अंजन’ के कार्यक्रम साफ सुथरे और पारिवारिक मनोरंजन करेंगे। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में चैनल के कार्यक्रम पांच सितंबर से प्रसारित होंगा।
उन्होंने कहा कि चैनल द्वारा 22 अगस्त से एक रोड शो का आयोजन किया गया है। यह शो कल मोतिहारी पहुंचेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 18:57