500 करोड़ के क्लीब में शामिल होना चाहते हाशमी

500 करोड़ के क्लब में शामिल होना चाहते हाशमी

500 करोड़ के क्लब में शामिल होना चाहते हाशमी
मुंबई : इमरान हाशमी की ‘शंघाई’, ‘जन्नत 2’ जैसी फिल्में सफल भी रही हैं और इन्हें समीक्षकों से सराहना भी मिली है लेकिन अभिनेता का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर वे इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन करते रहना चाहते हैं। हाल ही में इमरान की ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘मर्डर 2’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘जन्नत 2’ जैसी फिल्में सफल रहीं।

अभी उनके पास करण जौहर की अनाम फिल्म, विशाल भारद्वाज की ‘एक थी डायन’ और राजकुमार गुप्ता की ‘घनचक्कर’ जैसी फिल्में हैं। इमरान ने एक साक्षात्कार में बताया कि मुझे लगता है कि मैं अब एक अभिनेता के तौर पर उभर रहा हूं। मैं हमेशा से अच्छा अभिनेता बनना चाहता हूं।

अगर एक या दो फिल्में सौ करोड़ का आंकड़ा पार करती हैं अन्य फिल्में केवल पांच करोड़ का तो आप औसत प्रदर्शन देने की नहीं सोच सकते। उन्होंने कहा कि मैं बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। यदि सारी फिल्में 50 करोड़ का व्यापार करती हैं तो यह भी अच्छा है ।

इस समय बी-टाउन में एक अभिनेता की स्थिति का आकलन उसकी फिल्मों के सौ करोड़ के आंकड़े से किया जाता है। लेकिन इमरान का कहना है कि वे इस मानदंड को मानने के लिए फिल्म की पटकथा से समझौता नहीं कर सकते। इमरान ने कहा कि मैं सौ करोड़ समूह का ही सदस्य क्यों 500 करोड़ के समूह का सदस्य बनना चाहता हूं।

अभिनेता ने कहा कि मेरे पास कुछ पटकथाएं हैं और मुझे लगता है कि ये इस तरह का व्यापार कर सकती हैं। लेकिन मैं यह नहीं समझ पाता कि यदि आपकी फिल्म इस मानदंड को प्राप्त करती है तो वह अच्छी है और यदि नहीं करती तो बुरी। मैं ऐसे ही ठीक हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 15:03

comments powered by Disqus