Last Updated: Friday, February 1, 2013, 09:59

लॉस एंजिलिस : खुद से आधी उम्र के प्रेमी मार्टिन मिका के साथ हाथों में हाथ डाले घूमतीं ‘बेसिक इन्सटिंक्ट’ की स्टार शेरोन स्टोन ने अपने अलगाव की खबरों को अफवाह साबित कर दिया।
ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 54 वर्षीय स्टोन के 27 वर्षीय मिका के साथ पिछले साल से प्रेम संबंध हैं लेकिन पिछले दिनों खबरें आईं थी कि इन दोनों ने बीते माह अपने संबंध खत्म कर लिए थे। बहरहाल, बेवर्ली हिल्स पर एक दूसरे के साथ चहलकदमी करते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि वे दोनों अब भी एक साथ हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 09:59