Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 18:31
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: गुजरे जमाने की बॉलीबुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान मुंबई के 36 साल के बिजनेस मैन से शादी रचाएंगी। दो बेटों की मां 60 वर्षीय अभिनत्री जीनत के इस बोल्ड फैसले ने भारतीय महिलाओं को अपनी खुशी के लिए खुद से फैसला लेने को प्रेरित करेगा।
जीनत अमान के दो बेटे हैं अजान (26) और जहान (23)। दोनों बेटे अपनी मां के दोबारा शादी करने के फैसले से बहुत उत्साहित हैं। जीनत ने बताया कि दोनों मेरी शादी को लेकर बहुत खुश हैं।
जीनत ने कहा कि मजहर खान की मौत के बाद मैं शादी के खिलाफ थी। शादी के बारे में सोचना भी बुरे सपने जैसा था लेकिन आपके इरादे ईश्वर की मर्जी के आगे नहीं चलते। उन्होंने कहा कि मैं किसी से मिली और वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया। मैं बहुत खुश हूं और मैं सोचती हूं कि फिर से जवान हो गई हूं।
जीनत का अभिनेता संजय खान से लंबा रिलेशनशिप रहा उसके बाद इन्होंने मजहर खान से शादी की जिनकी 1998 में मौत हो गई। जीनत ने मिस एशिया कंटेस्ट जीता था और इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। जीनत अमान ऊर्दू शब्द है जिसका मतलब होता है जो खूबसूरती की हिफाजत करें।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 17:07