62 साल में बिकनी पहन किया सेक्सी फोटोशूट -At 62, Jane Seymour poses in bikini

62 साल में बिकनी पहन किया सेक्सी फोटोशूट

62 साल में बिकनी पहन किया सेक्सी फोटोशूट लंदन: अभिनेत्री जेन सेमौर ने 62 वर्ष की आयु में एक फोटोशूट के लिए बिकिनी पहनी है। जेन ने अपने फोटोग्राफर बेटे सीन फ्लिन के लिए यह फोटोशूट किया है। जेन को उनके डिजाइनर दोस्त चेरी इंगले ने उनके 62वें जन्मदिन पर यह बिकिनी उपहार स्वरूप दी थी।

जेन ने कहा कि चेरी ने जब मुझे यह उपहार दिया तो मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं। पिछली बार मैंने जब बिकिनी पहनी थी तो मैं 20 वर्ष की थी इसलिए मुझे लगा कि यह मजाक है लेकिन मैंने अपने बेटे और दोस्त के लिए यह फोटोशूट किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 10:37

comments powered by Disqus