88 वर्ष के हुए देवानंद - Zee News हिंदी

88 वर्ष के हुए देवानंद

मुंबईः बॉलीवुड के सदाबहार हीरो धर्म देव आनंद अर्थात देवानंद के नाम से मशहूर  अभिनेता का आज 88वां जन्मदिन है. देवानंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ था. देव साहब 88 साल के होने बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अब भी सक्रिय है. युवाओं जैसे अंदाज रखने वाले आनंद की नई फिल्म ‘चार्जशीट’ 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

गाइड, जॉनी मेरा नाम और ज्वेल थीफ जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके आनंद ने कहा दुर्भाग्य से मेरा फोन आज काम नहीं कर रहा है. मेरे प्रशंसक मुझे बधाई देने के लिए मेरे पुत्र को फोन कर रहे हैं. मुझे अपने प्रशंसकों से प्यार है और मैं हमेशा उनसे शुभकामनाएं मांगता हूं. उन्होंने कहा कि वह आज शाम पार्टी दे रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित अन्य लोग शामिल होंगे. आनंद ने कहा शाम को पार्टी होगी जिसमें प्रमुख शख्सियतें आ रही हैं. मैं केक काटूंगा. ऐसे कई प्रशंसक हैं, जो मुझसे मिलना चाहते हैं और मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं. यही कारण है कि मैं पार्टी दे रहा हूं. उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया कि वह अभिनेत्री दिव्या भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के विषय पर कोई फिल्म बना रहे हैं. आनंद ने कहा ऐसा कहना गलत है. यह किसी पर भी आधारित नहीं है. मैं नकल करने में यकीन नहीं रखता. मुझे अपनी फिल्म से उम्मीदें हैं.

छब्बीस सितंबर 1923 को जन्मे धरम देव आनंद अपने पेशे से निवृत्त हो जाने में यकीन नहीं रखते. उनकी आगामी फिल्म में वह तिहरी भूमिका निभाएंगे यानी वह अभिनेता, निर्माता और निर्देशक होंगे. उनकी पिछली फिल्म मिस्टर प्राइम मिनिस्टर थी जो वर्ष 2005 में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के वह निर्माता-निर्देशक थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. देव आनंद ने वर्ष 1946 में हम एक हैं फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी मुख्य फिल्मों में काला पानी 1958, तेरे घर के सामने 1963, गाइड 1965, ज्वेल थीफ 1967, हीरा पन्ना 1983, प्रेम पुजारी 1970, हरे रामा हरे कृष्णा 1971, देस परदेस 1978 और लूटमार 1980 शामिल है.

इस सदाबहार अभिनेता को ज़ी न्यूज़ की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.

 

First Published: Monday, September 26, 2011, 19:55

comments powered by Disqus