Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 15:56

नई दिल्ली : फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ लेकर अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे सनी देओल कहते हैं कि वे 1990 में आई उनकी फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल उसके प्रदर्शन के कुछ ही समय बाद बना लेना चाहते थे, लेकिन उस समय उन्हें इसके लिए पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।
56 वर्षीय सनी ने कहा कि उस समय लोग सीक्वल के विचार से ज्यादा परिचित नहीं थे। अब सनी इस साल के अंत तक ‘घायल रिटर्न्स’ की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
सनी ने बताया, ‘मुझे ‘घायल’ का विचार बहुत पसंद था और मैं इस फिल्म का दूसरा हिस्सा बनाना चाहता था लेकिन कोई भी निर्देशक या निर्माता उस समय इसके लिए तैयार नहीं था। जब हमने सीक्वल बनाने शुरू किए तो मैंने सोचा कि ‘घायल’ ऐसी फिल्म है जिसका सीक्वल सबसे पहले बनना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कहानी को आगे ले जाने का अवसर है।’ ऐसी खबरें थीं कि सनी फिल्म की कहानी और फिल्म के पूर्व निर्देशक अश्विनी चौधरी से खुश नहीं थे इसलिए फिल्म का निर्माण कुछ समय लटका रहा। अश्विनी चौधरी की जगह अब निर्देशन के लिए ‘अजरुन पंडित’ के राहुल रावेल को लिया गया है।
सनी ने कहा, ‘हम उसपर अभी काम कर रहे हैं। पहले हमें कहानी और निर्देशक के साथ कुछ समस्या थी। लेकिन अब सब ठीक है। ‘घायल’ एक खास फिल्म है और दर्शकों को दोबारा संतुष्ट करना एक बड़ी चुनौती है।’ 1990 में आई इस फिल्म के मुख्य किरदार सनी और मीनाक्षी शेशाद्री ने निभाए थे। हालांकि सनी अजय मेहरा का ही किरदार निभाएंगे लेकिन मुख्य अभिनेत्री की तलाश अभी जारी है।
उन्होंने कहा, ‘फिल्म में हम एक नया चेहरा लेंगे। हम इसके लिए ऑडिशन करवा रहे हैं लेकिन हमें मीनाक्षी जैसा सौंदर्य और कौशल अब तक नहीं मिला है।’ मीनाक्षी ने ‘घातक’ फिल्म के बाद से अभिनय छोड़ दिया था और वे एक निवेश बैंकर से शादी करके न्यूयॉर्क में बस गई थीं।
सनी ने भी ‘हीरोज़’ के बाद मुख्य अभिनेता के कार्य से ब्रेक ले लिया था। लेकिन उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ वर्ष 2011 में ‘यमला पगला दीवाना’ से वापसी की। इन तीनों की आगामी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ सात जून को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 15:56