‘ABCD’ फिल्म में माइकल जैक्सन का दिखेगा जीवंत रूप,abcd,michael jackson

‘ABCD’ फिल्म में माइकल जैक्सन का दिखेगा जीवंत रूप

‘ABCD’ फिल्म में माइकल जैक्सन का दिखेगा जीवंत रूपनई दिल्ली : कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा की ‘एनीबॉडी कैन डांस’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले डांसर सलमान खान ने कहा है कि 3 डी में बनी इस फिल्म में पॉप के दिग्गज माइकल जैक्सन के हर संभव तरीके को जिंदा रखा गया है।

सलमान ने पीटीआई को बताया ‘‘यह पहले से ही मालूम है कि रेमो सर माइकल जैक्सन के बड़े प्रशंसक हैं। ‘एबीसीडी’ एक डांस फिल्म है जिसमें हम लोगों ने उनके सभी किंवदंतियों को जिंदा रखा है। पूरी फिल्म में लोगों को माइकल जैक्सन की डांस स्टेपों की झलक देखने को मिलेगी।’’

रेमो के मार्गदर्शन में ‘डांस इंडिया डांस’ लोकप्रिय डांस रियल्टी कार्यक्रम के पहले सत्र का विजेता बनने के बाद 27 वर्षीय सलमान को प्रसिद्धि मिली थी। गायक सलमान ने सलमान खान अभिनित ‘वांटेड’ फिल्म का एक विशेष गीत और ‘रक्त रचित्र’ फिल्म का टाइटल गीत भी गाया था। इस फिल्म में नजर आने जा रहे अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा ने रेमो के साथ मिल कर जैक्सन को एक विशेष गीत से श्रद्धांजली दी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 18:14

comments powered by Disqus