Last Updated: Monday, September 16, 2013, 13:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बिग बॉस सीजन सात का शानदार आगाज रविवार को हुआ जिसमें 14 प्रतिभागियों के साथ टीवी अदाकारा रतन राजपूत भी शिरकत कर रही हैं। रतन राजपूत ने शो के दौरान बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले सलमान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और सलमान शरमा गए।
लाल लिबास में जब रतन राजपूत की एंट्री हुई तो सलमान से रतन ने कहा कि वह उनके लिए कुछ चीजें लेकर आई है। सलमान ने पूछा क्या है तो रतन ने उन्हें एक साड़ी दी। सलमान खुश हुए और कहा कि यह तो मेरी मां के लिए होगा। रतन ने कहा कि हां यह सलमा मां के लिए ही है।
सलमान के साथ अदाकारा गौहर खान की एंट्री हुई थी और सलमान इस दौरान रतन को बिटिया कहकर मजाक कर रहे थे तभी रतन ने कहा कि सलमान जी मैं आपके लिए एक और चीज लेकर आई है लेकिन मुझे कहने में शर्म आ रही है। सलमान ने कहा मत शर्माओ बोल दो। रतन ने कहा कि वह उनके लिए अपना रिश्ता लेकर आई हैं। फिर बिग बॉस-7 की तीसरी प्रतियोगी रतन राजपूत ने सलमान खान को प्रपोज कर दिया और कहा कि क्या आप मुझसे शादी करेंगे। सलमान यह सुनकर शर्मा गए।
रतन बिग बॉस के घर में तीसरी प्रतियोगी के रुप में शामिल हुई। प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक वह इस वक्त जहन्नुम वाले घर में रह ही है जहां उन्होंने सबसे पहली एंट्री मारी।
First Published: Monday, September 16, 2013, 12:21