Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 11:42

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने शनिवार को कहा कि उनके पास क्रिकेट खेलने का समय नहीं है और क्रिकेट चैम्पियनशिप लीग (सीसीएल) को उनके जैसे ‘छोटे स्टार’ की जरूरत नहीं है।
टोयटा यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के मौके पर शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा,‘मैं देश में खेल को पेशेवर बनाने का पक्षधर हूं और यदि मैं खेल से जुड़ पाता हूं तो यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है।’
अभिनेता ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट खेलने का समय नहीं मिलेगा। मेरा मानना है कि सीसीएल में कई सितारे हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें मेरे जैसे छोटे स्टार की जरूरत है।’
ज्ञात हो कि सीसीएल के तीसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में सलमान खान मुख्य अतिथि थे। वह मुंबई हीरोज का हौसला अफजाई करने पहुंचे थे। यह टीम उनके भाई सोहैल खान की है।
विश्वविद्यालय स्तर पर युवा खिलड़ियों की क्रिकेट प्रतिभा निखारने के लिए टीयूसीसी एक पहल है। शाहरुख युवाओं के लिए एक वैकल्पिक पेशे की जरूरत पर जोर देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 09:55