Last Updated: Friday, July 12, 2013, 11:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अभिनेता आदित्य पंचोली पर पड़ोसी की पिटाई करने के आरोप लगे हैं। यही नहीं, पंचोली पर पड़ोसी को धमकाने के भी आरोप लगे हैं। आदित्य पंचोली एक CCTV वीडियो में एक बुजुर्ग की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने भी माना है कि फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली का अपने पड़ोसी की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। घायल पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक 48 वर्षीय अभिनेता आदित्य पंचोली ने भार्गव पटेल नाम के शख्स पर हमला किया। पेशे से टीचर भार्गव की उम्र 55 साल है।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज को बतौर सबूत जमा करवाया गया है। इसमें नजर आ रहा है कि पंचोली ने पहले तो भार्गव से बहस की और फिर उन पर थप्पड़, घूंसों की बरसात कर दी। पुलिस के मुताबिक झगड़े की शुरुआत पार्किंग के मसले पर हुई जिसके बाद पंचोली भड़क गए।
First Published: Friday, July 12, 2013, 09:03