Last Updated: Monday, March 19, 2012, 04:39
मुम्बई: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इंडियन प्रीमियर लीग , आईपीएल के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेंगे। इसका उद्घाटन तीन अप्रैल को चेन्नई में होना है। 69 वर्षीय अमिताभ ने हाल ही में अपने पेट का ऑपरेशन कराया है।
कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद घर पहुंचे अमिताभ को डॉक्टरों ने कुछ समय तक पूर्ण आराम की सलाह दी है लेकिन ऐसा लगता है कि अमिताभ के लिए काम से ज्यादा दिनों तक दूर रहना सम्भव नहीं।
अमिताभ ने ट्वीट किया है, एशिया कप के खत्म होते ही आईपीएल शुरू होगा। चेन्नई में इसका उद्घाटन होगा और मैं इसका हिस्सा बनूंगा। मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
"यह कार्यक्रम सोनी टेलीविजन पर दिखाया जाएगा। सभी टीमों और कप्तानों से मिलना गर्व की बात होगी। अब तक इन्हें टीवी पर देखा है लेकिन अब व्यक्तिगत तौर पर मिलने का मौका मिलेगा।"
आईपीएल-5 के अंतर्गत 54 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसमें नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने कहा, अमिताभ उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। शाह ने हालांकि इससे अधिक जानकारी देने से इंकार किया।
First Published: Monday, March 19, 2012, 10:12