KBC के छठे सत्र से विदा हुए बिगबी, कहा- फिर लौटूंगा, ‘KBC 6’ comes to an end, Amitabh Bachchan sad

KBC के छठे सत्र से विदा हुए बिगबी, कहा- फिर लौटूंगा

KBC के छठे सत्र से विदा हुए बिगबी, कहा- फिर लौटूंगा मुंबई : आखिरी एपिसोड की शूटिंग के साथ अमिताभ बच्चन ने टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के छठे सत्र से विदा ले लिया और उम्मीद जतायी कि वह एक बार फिर इस टीवी गेम शो के साथ वापसी करेंगे।

बच्चन केबीसी के छह सत्र में से पांच के प्रस्तोता रहे हैं। गेम शो के तीसरे सत्र के प्रस्तोता शाहरूख खान थे।

बच्चन ने फेसबुक पर लिखा,‘केबीसी का छठा सत्र खत्म हो गया। उदासी जैसा है, जो महसूस कर रहा हूं वह शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस कार्यक्रम को दर्शक बहुत चाव से देखने आते हैं, शांत और अनुशासित रहते हैं..आप सभी का शुक्रिया..मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही आपके पास एक बार फिर लौटूंगा..सभी को प्यार।’

बिग बी ने पोस्ट के अलावा फेसबुक पर केबीसी के आखिरी एपिसोड के सेट की कुछ तस्वीरें भी डालीं जिनमें गणतंत्र दिवस का थीम दिखा क्योंकि यह एपिसोड 26 जनवरी को दिखाया जाएगा।

छठा सत्र सात सितंबर को शुरू हुआ था और इस सत्र में मुंबई की रहने वाली सनमीत कौर साहनी ने पांच करोड़ की इनामी राशि जीती। घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली साहनी केबीसी में पांच करोड़ जीतने वाली पहली महिला बन गयी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 19:21

comments powered by Disqus