Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 19:09

ज़ी न्यूज ब्यूरो
न्यूयार्क: अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबको चौंका दिया। इस फैशन शो के दौरान रिहाना ने बड़े ही उत्तेजक कपड़े पहने। रैंप पर उनका हुस्न और गायिकी का अंदाज बस देखते ही बन रहा था।
इस फैशन शो में वह ना सिर्फ उत्तेजक परिधान को पहनकर रैंप पर थिरकी। बल्कि उन्होंने अपने गायिकी और हुस्न के अंदाज से सबको मदहोश कर दिया। 2012 विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के इस एपिसोड का टेलीकास्ट 4 दिसंबर को किया जाएगा।
रिहाना यूं तो गायिकी के लिए जाने जाती है लेकिन इस बार उन्होंने अपना जलवा ना सिर्फ गायिकी में बल्कि रैंप पर भी खूब बिखेरा। खबर यह भी है कि रिहाना इस शो के बाद एक प्राइवेट पार्टी में टॉपलेस भी हो गई।
First Published: Thursday, November 8, 2012, 19:09