Red & Hot अंदाज में पूनम झावर का वैलेंटाइन तड़का

Red & Hot अंदाज में पूनम झावर का वैलेंटाइन तड़का

Red & Hot अंदाज में पूनम झावर का वैलेंटाइन तड़काज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मॉडल और अभिनेत्री पूनम झावर एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने अपने फैंस के लिए एक हॉट फोटोशूट करवाया है।

यह फोटोशूट मॉडलिंग से एक्टिंग तक का कामयाब सफर तय करने वाली पूनम झावर ने वेलेंटाइन-डे के लिए लाल ड्रेस में हॉट फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों और वीडियो को पूनम ने अपनी साइट पर अपलोड की है। ज्यादातर तस्वीरों में उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी है।
Red & Hot अंदाज में पूनम झावर का वैलेंटाइन तड़का

इस फोटोशूट में `मोहरा गर्ल` पूनम अपनी कामुक और उत्तेजक अदाओं से अपने फैंस को मोहित करती दिखाई दे रही हैं। पूनम झावर ने अपने इस हॉट फोटोशूट को वेलेंटाइन-डे को समर्पित किया है।

अक्षय कुमार की "ओ माई गॉड" फिल्म में संन्यासिन की भूमिका में पूनम ने अपनी अदाकारी की छाप छो़डी है। इसके पहली भी अपने सेक्सी लुक को लेकर वह काफी चर्चा में रही है।

गौरतलब है कि 2जी घोटाले पर जो फिल्म बन रही है उसमें नीरा राडिया का अहम किरदार पूनम ही निभा रही हैं।

(तस्वीरें साभार : पूनम झावर डॉट कॉम)

First Published: Monday, February 11, 2013, 12:58

comments powered by Disqus