Last Updated: Monday, January 28, 2013, 08:48
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : ज़ी टीवी के लोकप्रिय संगीत कार्यक्रम ‘सा रे गा मा पा’ 2012 का खिताब पुणे के जसराज जोशी ने जीता। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में जसराज और अन्य प्रतियोगियों के बीच सुरों का कड़ा मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एवं टीवी कलाकार जुटे थे।
‘सा रे गा मा पा’ 2012 का रनर अप शहनाज अख्तर रहे। जबकि मोहम्मद अमन ने तीसरा और विश्वजीत बोरवंकर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
प्रस्तोता के रूप में टीवी हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने लोगों को खूब गुदगुदाया। उनका हास्य का पुट दर्शकों को लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
अपने गीतों को लेकर खासा चर्चा में आए पंजाबी रैप गायक हनी सिंह ने भी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। उनकी धनों पर लोग थिरकते नजर आए।
First Published: Monday, January 28, 2013, 00:06