US को भारतीय सिनेमा के बारे में जानने की जरूरत: स्पीलबर्ग

US को भारतीय सिनेमा के बारे में जानने की जरूरत: स्पीलबर्ग

US को भारतीय सिनेमा के बारे में जानने की जरूरत: स्पीलबर्गमुंबई : कई बार आस्कर से सम्मानित अमेरिकी फिल्मकार स्टिवन स्पीलबर्ग मानते हैं कि अमेरिका के लोगों को भारतीय सिनेमा के बारे में और जानने की जरूरत है। उन्होंने दोनों देशों के बीच की ‘सांस्कृति दूरी को कम’ करने की भी इच्छा जतायी।

स्पीलबर्ग ने कल मुंबई में भारत के शीर्ष 60 निर्देशकों के साथ बैठक में अमिताभ बच्चन से कहा, ‘मैं भारतीय सिनेमा के बारे में उतना नहीं जानता जितना मुझे जानना चाहिये। अमेरिका में हमें भारतीय फिल्में देखने का पूरा मौका नहीं मिलता।’
यह चर्चित फिल्मकार अपने फिल्म ‘लिंकन’ की सफलता मनाने भारत आये हैं, जिसकी सहनिर्माता अनिल अंबानी रिलायंस इंटरटेनमेंट कंपनी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 23:14

comments powered by Disqus