Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 17:03

न्यूयार्क : हिंदी सिनेमा में रोमांस के बादशाह यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ ने अमेरिकी बॉक्स आफिस पर शीर्ष 10 फिल्मों में जगह बनाकर अद्भुत सफलता हासिल की है। फिल्म को हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के बीच आठवां स्थान मिला है।
न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार ‘द ट्विलाइट सागा : ब्रेकिंग डॉन, पार्ट 2’ इस सूची में शीर्ष पर है। फिल्म ने अमेरिका और कनाडा में 14 करोड़ 11 लाख डॉलर की कमाई की। बॉंड की फिल्म ‘स्कायफाल’ ने चार करोड़ 11 लाख डॉलर की कमाई के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि सबको हैरत में डालकर इस सूची में स्थान बनाने वाली ‘जब तक है जान’ ने बॉक्स आफिस पर 13 लाख डॉलर की कमाई की।
आम तौर पर हॉलीवुड की फिल्मों से भरी रहने वाली अमेरिकी बॉक्स आफिस सूची में किसी भारतीय फिल्म का जगह बनाना दुर्लभ है।
सूची में तीसरे स्थान पर स्टीफन स्पीलबर्ग की ‘लिंकोल’ दो करोड़ दस लाख की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है और डिज्नी की एनिमेटिड फिल्म ‘रैक इट राल्फ’ को चौथा स्थान मिला है, जिसकी कमाई एक करोड़ 86 लाख डॉलर है। पांचवें स्थान पर ‘फ्लाइट’ है जिसने 88 लाख डॉलर की कमाई की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 17:03