YOU TUBE पर रिहाना को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा

YOU TUBE पर रिहाना को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा

YOU TUBE पर रिहाना को सबसे ज्यादा लोगों ने देखालास ऐंजिल्स : आर एण्ड बी स्टार रिहाना गायक जस्टिन बीबर को पछाड़ कर यूट्यूब पर देखी जाने वाली सबसे पसंदीदा कलाकार बन गयी है। एस शोविज के अनुसार ‘डायमंड्स ’ हिटमेकर 25 वर्षीय रिहाना के 77 वीडियो को 3.784 अरब प्रशंसकों ने देखा जो बीबर के 79 वीडियो को देखने वालों से 20 लाख अधिक हैं।

यूट्यूब पर तीसरा स्थान दक्षिण कोरियाई रॉक स्टार पीएसवाई (साई) का है। उसके ‘गंगनम स्टाइल ’ वीडियो को 3 अरब 10 करोड लोगों ने देखा। इसके अलावा एमिनेम को 2 अरब 40 करोड लेडी गागा को 2 अरब 30 करोड ओर शकीरा को 2 अरब लोगों ने सर्च किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 11:11

comments powered by Disqus