Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 13:42

लास एंजेलिस: सुपर मॉडल केट अपटन कहती हैं कि अंटार्कटिका जैसे ठंडे प्रदेश में स्विमसूट पहनकर फोटो शूट करवाना काफी दर्द भरा अनुभव था, लेकिन यह कमाल का अनुभव था। अपटन पत्रिका `स्पोर्टस इलस्ट्रेटेड` के स्विमसूट अंक के लिए फोटो शूट करवा रही थीं।
वेबसाइट `पीपुल मैगजीन डॉट काम` के अनुसार अपटन (20) ने कहा, "यह मेरे करियर का सबसे कठिन फोटो शूट था। अच्छी बात यह थी कि अंटार्कटिका बहुत खूबसूरत जगह है। लेकिन चूकिं मैं फ्लोरिडा से हूं तो मेरे लिए वहां का अनुभव बड़ा दर्दनाक रहा।"
पत्रिका के स्विमसूट अंक के संपादक एमजे डे ने कहा, "तस्वीर के बारे में जितना कहा जाना चाहिए वह यह है कि यह बिल्कुल सही तस्वीर है।" (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 09:47