Last Updated: Monday, March 19, 2012, 06:08
लंदन: अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन कहते हैं कि जब उन्हें फिल्म 'ट्वाइलाइट सागा : ब्रेकिंन डॉन-पार्ट 1' में अपनी प्रेमिका क्रिस्टेन स्टीवर्ट के साथ एक अंतरंग दृश्य देना पड़ा तो वह काफी डरे हुए थे। इसकी वजह फिल्मी सेट का जटिल होना था।
पैटिंसन व स्टीवर्ट ने फिल्म में एक अंतरंग दृश्य दिया है। पैटिंसन स्वीकार करते हैं कि इस दृश्य के फिल्माए जाने के दौरान उनका ध्यान अपने अभिनय की बजाए उन्हें मिलने वाले संकेतों पर था।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक पैटिंसन ने कहा, मैंने इतनी डरावनी स्थितियों में अब से पहले कभी भी अंतरंग दृश्य नहीं दिए थे। आपको ऐसा लगता है कि जैसे आपके ऊपर कभी भी कुछ गिर सकता है। यहां स्टंट चल रहा था, जिसमें तीन युवक थे और वे विस्फोट कर रहे थे। मैं पूरे समय संकेत मिलने के इंतजार में था। यह सब मजेदार था।
First Published: Monday, March 19, 2012, 11:38