अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग शुभारंभपणजी : 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का पणजी में मंगलवार को रंगारंग शुभारंभ हो गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को आश्वस्त किया कि सरकार भारतीय फिल्म उद्योग के विकास के लिए और भारत को फिल्म शूटिंग स्थान के रूप में प्रस्तुत करने के लिए अनेक कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि भारत और अन्य देशों के बीच संयुक्त फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने विभिन्न देशों के साथ समझौते किए हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जिस सफर की शुरुआत आठ साल पहले हुई थी उसके अब सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं, और गोवा सर्वश्रेष्ठ फिल्म गंतव्य के रूप में विकसित हो चुका है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयासों से इस महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई उंचाइयां मिलेंगी।

सूचना एवं प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव नई विषयवस्तुओं को शामिल करके बहुत विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के प्रसार का पूरा प्रयास किया जाएगा।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 21:25

comments powered by Disqus