अक्षय-ट्विंकल ने बेटी को दिया काका का `सरनेम`

अक्षय-ट्विंकल ने बेटी को दिया काका का `सरनेम`

अक्षय-ट्विंकल ने बेटी को दिया काका का `सरनेम`ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नवजात बिटिया का नाम रखा है- नितारा खन्ना । जाहिर सी बात है कि अक्षय ने नाम में सरनेम के रूप में अपने दिवंगत ससुर राजेश खन्ना का सरनेम का इस्तेमाल किया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नितारा के नाम में खन्ना जोड़कर दंपत्ति ट्विंकल खन्ना के पिता राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दी है।

यह सबको पता है कि अक्षय कुमार अपने ससुर यानी राजेश खन्ना के आखिरी दिन में किस तरह से उनके साथ थे। उन्हीं से जुड़ाव के मद्देनजर बेटी के नाम में सरनेम रखने का फैसला किया।

अक्षय और ट्विंकल की बेटी का जन्म 25 सितंबर को हुआ है। अक्षय ने साफ कर दिया है कि नितारा अपना पूरा नाम नितारा खन्ना लिखेगी।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अक्षय और ट्विंकल दोनों इस नाम पर सहमत हुए उसके बाद नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई। नितारा संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब है गहरी जड़े। नितारा यानी जिसकी जड़े गहरी हो।

सूत्रों के मुताबिक अक्षय यह पहले ही तय कर चुके थे कि वह अपनी बेटी को काका यानी राजेश खन्ना का नाम देंगे।
अक्षय और ट्विंकल का बेटा आरव भी अपनी छोटी बहन के नाम से बेहद उत्साहित है।

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 14:55

comments powered by Disqus