अगली फिल्म में भी होंगे नामी स्टार:कबीर

अगली फिल्म में भी होंगे नामी स्टार:कबीर

अगली फिल्म में भी होंगे नामी स्टार:कबीर मुंबई : अपनी पिछली फिल्म, सलमान खान अभिनीत ‘एक था टाइगर’ की सफलता से उत्साहित निर्देशक कबीर खान का कहना है कि उनकी अगली फिल्म में भी कोई बॉलीवुड स्टार होगा क्योंकि स्टार कलाकारों के साथ काम करना फिल्म के निर्माताओं के लिए एक सुरक्षित दांव होता है।

‘एक था टाइगर’ से पहले कबीर अपनी फिल्म ‘न्यूयार्क’ (2009) में कैटरीना कैफ, जॉन अब्राहम एवं नील नितिन मुकेश और ‘काबुल एक्सप्रेस’ (2006) में जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुके हैं।

कबीर ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी आने वाली फिल्म में स्टार कलाकार होंगे। मैं दो चीजों पर ध्यान दे रहा हूं, पहली कि फिल्म का बजट नियत होगा और दूसरा कि इसमें जाने-पहचाने स्टार होंगे। इसमें नवोदित कलाकार नहीं होंगे। अगर बजट बड़ा हुआ तो मुझे एक बड़े स्टार की जरूरत होगी क्योंकि निर्माता चाहते हैं कि उनका निवेश सुरक्षित हो। जब तक योजना पूरी ना हो जाए तब तक मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता।

कबीर ने कहा कि मैं साजिद नडियाडवाला के साथ एक फिल्म कर रहा हूं। हमने हालांकि अभी तक फिल्म की घोषणा नहीं की है। हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं जिनके पूरे हो जाने पर हम इसकी घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि ‘एक था टाइगर’ के बाद उनके लिए पहले की तुलना में निर्माताओं और कलाकारों से मिलकर उन्हें अपने फिल्म के बार में बात करना आसान हो गया है। ‘एक था टाइगर’ की सफलता को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘आपकी हर फिल्म की सफलता आपको खुश और संतुष्ट करती है।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 14:47

comments powered by Disqus