Last Updated: Friday, July 27, 2012, 00:01
मुंबई : टीवी पर लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ छठे सीजन में फिर से लौटने की तैयारी में है जिसका प्रसारण अगस्त के अंत में या सितंबर में शुरू हो सकता है। शो के प्रस्तोता एक बार फिर अमिताभ बच्चन होंगे।
केबीसी के निर्माताओं ने गुरुवार को घोषणा की कि छठे सीजन में उनकी थीम ‘सिर्फ ज्ञान ही आपको आपका हक दिला सकता है’ रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 00:01