Last Updated: Monday, October 17, 2011, 06:48
नई दिल्ली : सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘दबंग’ के सिक्वल का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दोनों ने ‘चुलबुल पांडे’ और ‘रज्जो’ का मशहूर किरदार निभाया था। फिल्म के निर्माता ने ऐलान किया है कि ‘दबंग-2’ को अगले साल क्रिसमस से पहले 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।
रिकार्ड कमाई करने वाली फिल्म ‘दबंग’ के निर्माता और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘दबंग-2 की शूटिंग मार्च 2012 में शुरू होगी और यह फिल्म 21 दिसंबर 2012 को प्रदर्शित होगी।’ इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि 'दबंग-2' की शूटिंग अनिश्चित काल के लिये टल गई है, लेकिन अरबाज खान ने सभी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि अगले साल मार्च में यह फिल्म शुरू हो जाएगी और 21 दिसंबर 2012 को प्रदर्शित होगी।
गौरतलब है कि पिछले साल सितबंर में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में सलमान ने पुलिस अधिकारी के तौर पर रॉबिनहुड पांडे उर्फ 'चुलबुल पांडे' का किरदार निभाया था, जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने गांव के कुम्हार की सीधी सादी बेटी की भूमिका को साकार किया था।
फिल्म के संगीत और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गीत में सह-निर्माता मलाइका अरोड़ा के आइटम ने फिल्म की सफलता में अहम योगदान दिया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए अरबाज ने इसका सिक्वल बनाने की घोषणा की थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 12:30