Last Updated: Friday, October 7, 2011, 15:16
मुंबई. बॉलीवुड में अपने अभिनय और अपनी अलग आवाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी 2012 के अंत तक शादी करने का मन बना रही हैं. अभी तक रानी मुखर्जी की शादी को लेकर कई बार तारीख घोषित हो चुकी हैं, लेकिन रानी और शादी के बीच अब तक दूरी बनी हुई है.
ताजा खबर यह है कि वे 2012 में शादी कर सकती हैं. ऐसा ही वादा किया है उन्होंने अपने पिता राम मुखर्जी से. उनके पिता राम मुखर्जी ने कहा है कि रानी ने उनसे वादा किया है कि वे 2012 में शादी के बंधन में बंध जाएगी. वो शादी किससे करेंगी, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
गौरतलब है कि रानी का नाम कई दिनों तक आदित्य चोपड़ा से जोड़ा जाता रहा. आदित्य अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं और इसकी वजह रानी को बताया जाता है जो उनके नजदीक हैं. अब देखते हैं कि रानी कब और किसकी 'रानी' बनतीं हैं.
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 7, 2011, 20:46