Last Updated: Friday, February 3, 2012, 09:11
नई दिल्ली : फिल्म अग्निपथ में रउफ लाला का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर शुरुआत में यह फिल्म करने को तैयार नहीं थे, लेकिन निर्माता और निर्देशक द्वारा उनमें विश्वास व्यक्त किए जाने के बाद वह राजी हो गए पर 40 साल के फिल्मी कैरियर में पहली बार उन्होंने अग्निपथ के लिए ‘आडिशन’ दिया।
ऋषि कपूर ने गुरुवार शाम यहां प्रेस क्लब आफ इंडिया में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि 40 साल के फिल्मी सफर में पहली बार मैंने लुक टेस्ट दिया ताकि मैं समझ सकूं कि रउफ लाला का किरदार निभा पाउंगा या नहीं। कपूर ने कहा कि फिल्म के निर्माता करण जौहर और निर्देशक करण मल्होत्रा ने उनमें विश्वास व्यक्त किया और बतौर निर्देशक पहली फिल्म कर रहे मल्होत्रा ने अपने कैरियर का बहुत बडा जोखिम उठाया लेकिन फिल्म अब हिट हो गई है तो सब कुछ ठीक लग रहा है।
सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हीरो से विलेन बनने का सफर या यूं कह लें कि लीड रोल से कैरेक्टर रोल करने का सफर किसी भी कलाकार के लिए बहुत स्वाभाविक प्रक्रिया है। दुर्भाग्यपूर्ण की बात यह है कि बालीवुड की फिल्में युवाओं पर केंद्रित होती हैं और अभिनेता यदि 45 साल के पार हुआ तो उसे बैठने को कह दिया जाता है, लेकिन अब समय बदल रहा है और हर आयु वर्ग को ध्यान में रखकर फिल्में बनने लगी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 14:42