'अग्निपथ' ने बॉडीगार्ड को पछाड़ा - Zee News हिंदी

'अग्निपथ' ने बॉडीगार्ड को पछाड़ा



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: संजय दत्त और रितिक रोशन की फिल्म अग्निपथ एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। इस फिल्म ने फिल्म बॉडीगार्ड के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  फिल्म ने पहले दिन यानी 26 जनवरी को 25 करोड़ की कमाई कर फिल्म बॉडीगार्ड के उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया जो 21 करोड़ का था। यानी बॉलीवुड के इतिहास में रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली अग्निपथ पहली फिल्म बन गई है।

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर विश्वभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई बालीवुड की बहु प्रतिक्षित फिल्म अग्निपथ ने पहले ही दिन 25 करोड़ रपये का व्यवसाय किया है जिससे इसके अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद उत्साहित हैं ।

 

रितिक रोशन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे चाहने वालों आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद । अग्निपथ ने पहले ही दिन 25 करोड़ का कारोबार किया है ।’

 

फिल्म में अपने अभिनय के लिये सुखिर्यां बटोर रहे रितिक ने कहा, ‘इस शानदार सफलता से मेरे शरीर के जिन हिस्सों में चोट आई थी उनमें अचानक जान आ गयी है । ऐसा लग रहा है जैसे मैं अब हवा में उड़ सकता हूं । इससे मेरे अंदर कृश सीरिज की अगली फिल्म के लिये जबर्दस्त उर्जा आ गई है ।’

 

अग्निपथ की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ने इस जोरदार सफलता पर ट्वीट किया, ‘मेरे सभी दीवानों को बहुत बहुत धन्यवाद। अग्निपथ ने पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई की । अप्रत्याशित । बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं । टीम अग्निपथ तुम छा गये ।’

 

गौरतलब है कि करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म 90 के दशक में आई अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘अग्निपथ’ का रिमेक है और इसमें अमिताभ द्वारा निभाई गई विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका को नयी अग्निपथ में रितिक रोशन ने निभाया है। पुरानी फिल्म में डैनी डेंजोगप्पा के किरदार के लिए इस फिल्म में संजय दत्त को लिया गया है।

 

फिल्म 'अग्निपथ' से पहले सलमान खान स्टारर 'बॉडीगार्ड' के नाम पहले दिन सबसे ज़्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड दर्ज था। पिछले साल 31 अगस्त, 2011 को रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड ने पहले दिन 21.6 करोड़ रुपये बटोरे थे।

First Published: Saturday, January 28, 2012, 08:37

comments powered by Disqus