Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 04:16
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म अग्निपथ ने 26 जनवरी को लांच होने के बाद विदेशी बाजारों में 32 लाख डॉलर की कमाई की। फिल्म में मुख्य अभिनेता हृतिक रोशन हैं, जबकि करण मल्होत्रा निर्देशक हैं। इरोज इंटरनेशनल ने फिल्म को दुनिया भर में 337 पर्दे पर उतारा। फिल्म ने पहले चार दिन में ब्रिटेन में 3,47,000 पाउंड की कमाई की। फिल्म ने अमेरिका में पहले चार दिन में 13 लाख डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात में आठ लाख डॉलर की कमाई की।
कम्पनी के विपणन और वितरण अध्यक्ष प्रणब कपाड़िया ने एक बयान में कहा, अग्निपथ ने विदेशी बाजार में बेजोड़ प्रदर्शन किया है और यह इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।
फिल्म 1990 में बनी फिल्म अग्निपथ की रीमेक है, जिसे बाजार में बहुत अधिक सफलता नहीं मिली थी। उस फिल्म के लिए हालांकि अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। नए अग्निपथ में विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका हृतिक रोशन ने निभाई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 09:46