अच्छी देखभाल से दूर हो जाऊंगा: बिग बी - Zee News हिंदी

अच्छी देखभाल से दूर हो जाऊंगा: बिग बी



मुंबई : पेट के ऑपरेशन के बाद अस्पताल से अगले कुछ दिनों में छुट्टी पाने जा रहे अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह स्वास्थ्य कर्मियों की तरफ से मिल रही ‘अच्छी देखभाल और स्नेही व्यवहार’ की कमी को महसूस करेंगे। बच्चन ने मंगलवार रात ट्विटर पर लिखा कि अस्पताल से ‘छुट्टी’ मिलने से पहले मन में कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है।

 

अचानक से कर्मियों पर निर्भरता, सुविधा और चिकित्सकों की उपस्थिति तथा डॉक्टरों की सलाह से खुद ब खुद काम करना, यह सब थम जाएगा। उन्होंने लिखा है कि जब मैं इन सबसे दूर चला जाउंगा तब मैं नर्सों की अच्छी देखभाल और स्नेही व्यवहार की कमी महसूस करूंगा। अब मुझे खुद ही अपने को संभालना होगा। बच्चन का 11 फरवरी को सेवन हिल्स अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था और पिछले सप्ताह उन्हें छुट्टी दी जानी थी। लेकिन दर्द के कारण उन्हें ज्यादा दिन अस्पताल में रहना पड़ा।

 

बिग बी ने लिखा है कि कुछ और दिन यहां रूकने के बाद लंबा स्वास्थ्य लाभ करूंगा। शायद कुछ महीनों तक। वर्ष 1982 में आई फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक दृश्य के दौरान उनकी आंत में चोट लग गयी थी। उस समय अमिताभ बच्चन कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। तब से लेकर आज तक वह कई बार पेट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। 69 वर्षीय अभिनेता समय के साथ विकसित हुई प्रौद्योगिकी को देख कर चकित हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में इतनी जबरदस्‍त प्रगति हुई है कि यह अकल्पनीय लगता है कि 1982 और 2012 के समय एक-दूसरे से कितने अलग हैं।

(एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 14:24

comments powered by Disqus