अच्छी मां बन सकती हैं किम कारदाशियां

अच्छी मां बन सकती हैं किम कारदाशियां

अच्छी मां बन सकती हैं किम कारदाशियां लास एंजिल्स : सोशलाइट किम कारदाशियां, रैपर केनी वेस्ट के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं और उनकी प्रशिक्षक का कहना है कि वह एक अच्छी मां बन सकती हैं जो उनकी बहन कर्टनी के लिए अच्छा उदाहरण होगा।

एक वेबसाइट के मुताबिक एंडरसन ने कहा कि कारदाशियां के पास इस संदर्भ में अच्छा उदाहरण मौजूद है और उनका परिवार बेहद संगठित है। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन मां बनेंगी। यह कारदाशियां और केनी की पहली संतान है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 16:24

comments powered by Disqus