Last Updated: Monday, July 30, 2012, 12:27

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड सुपर स्टार टॉम क्रूज से तलाक के लिए अर्जी देने के एक महीने बाद अभिनेत्री केटी होम्स एक अनजान व्यक्ति के साथ देखी गई हैं।
टीएमजेड की खबर के मुताबिक 33 वर्षीय अभिनेत्री पिछले सप्ताह एक व्यक्ति के साथ रात्रिभोज के लिए न्यूयार्क सिटी गईं और नोमाद रेस्त्रां से बाहर आते समय गुड बॉय कहने से पहले व्यक्ति के गालों पर चुंबन लिया।
केटी होम्स ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘शानदार’ रात बिताई।
वह अपनी बेटी सूरी के साथ इस समय मैनहटन के चेल्सिया इलाके में साढ़े 12 हजार डॉलर प्रतिमाह किराए वाले एक अपार्टमेंट में रह रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 12:27