Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 11:53

नई दिल्ली : पांचवें `गोल्डेन केला अवार्ड` समारोह के दौरान शनिवार को अजय देवगन तथा सोनाक्षी सिन्हा को सबसे बुरा अभिनेता एवं अभिनेत्री घोषित किया गया, वहीं शीरीष कुंदर की फिल्म `जोकर` को वर्ष की सबसे खराब फिल्म का सम्मान मिला। कुंदर को फिल्म जोकर के लिए ही `बेटा तुमसे ना हो पाएगा` शीर्षक वाला सबसे खराब निर्देशक का सम्मान भी दिया गया।
अजय देवगन को `सन ऑफ सरदार` तथा `बोल बच्चन` फिल्मों के लिए जबकि सोनाक्षी को उनकी अब तक की सारी फिल्मों `दबंग`, `दबंग-2`, `राउडी राठौर` के लिए सबसे खराब अभिनेता एवं अभिनेत्री से सम्मानित किया गया।
सबसे बुरी सिक्वल फिल्म का अवार्ड दबंग-2 को दिया गया, जिसका शीर्षक था-`बावरा हो गया है के`। फिल्म राउडी राठौर के `चिंता ता चिता चिता..` को सबसे फूहड़ गाने से सम्मानित किया गया, जबकि सबसे घटिया गाने के बोल का अवार्ड गया फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द ईयर` के गाने `इश्क वाला लव` को।
`सुपर हिट ऑफ 2012` शीर्षक वाला विशेष सम्मान पिछले वर्ष कुंदर को पीटने वाले शाहरुख खान को दिया गया। भट्ट परिवार को दिए गए `बस कीजिए बहुत हो गया` शीर्षक वाले पुरस्कार के साथ ही इस अवार्ड समारोह का समापन हुआ। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 11:53