Last Updated: Friday, November 2, 2012, 18:26

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को अभिनेता-निर्माता अजय देवगन से एक शिकायत मिली है जिसमें उन्होंने कहा है कि यशराज फिल्म्स इस महीने अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए बाजार में अपनी प्रभावशाली स्थिति का दुरुपयोग कर रहा है।
देवगन ने सीसीआई से शिकायत की है कि यशराज फिल्म्स अपनी प्रभावशाली स्थिति का इस्तेमाल करते हुए सिनेमाघर मालिकों से यह कह रही है कि वे निर्माण कंपनी की अगली रीलीज ‘जब तक है जान’ को 13 नवंबर को रीलीज हो रही उनकी फिलम ‘सन आफ सरदार’ से ज्यादा स्क्रीन मुहैया कराएं।
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयोग को देवगन की यशराज फिल्म्स के खिलाफ शिकायत मिली है और वे इस पर विचार कर रहे हैं और इस पर अंतिम फैसला लिया जाना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 18:26