अदाकारा बनने की ख्वाहिश नहीं थी : नरगिस फाकरी

अदाकारा बनने की ख्वाहिश नहीं थी : नरगिस फाकरी

अदाकारा बनने की ख्वाहिश नहीं थी : नरगिस फाकरीनई दिल्ली: नरगिस फाकरी का कहना है कि वह कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, लेकिन फिल्म `रॉकस्टार` की शानदार पटकथा ने उसे अभिनय की ओर प्रेरित कर फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया। नरगिस ने बुधवार को एचसीएल कम्पनी के अल्ट्रास्लिम मी अल्ट्राबुक के लांच के मौके पर कहा कि मैं एक अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, लेकिन जब `रॉकस्टार` की कहानी सुनी तो वह मुझे इतनी पसंद आई कि मैंने कहा मैं यह फिल्म करना चाहती हूं।

32 वर्षीय नरगिस ने `रॉकस्टार` में रणबीर कपूर की प्रेमिका की भूमिका निभाई है और उन्हें हाल ही में एचसीएल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा महसूस करती हूं कि भगवान ने मुझे जीवन में बहुत सारी अच्छी चीजें बख्शी हैं और मुझे बहुत से शानदार अवसर प्रदान किए हैं। मैं कभी भी रोमांचक चीजों के लिए मना नहीं कर पाती और यही कारण है कि मैं अपनी पहली फिल्म के लिए मना नहीं कर सकी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 09:30

comments powered by Disqus